रविवार, 8 नवंबर 2020

कविता - जवाब

Name : Bhavana
Course : Ba Hindi hons
College : Bharati college

जवाब

लड़की हूँ मैं
तो यह मत समझना 
भावनाओं में बह जाऊंगी
तुम फँसाओगे मुझे
और मैं फंस जाऊँगी
प्रेम प्रेम है
है यह एहसास 
और तुमने  इसे
बना लिया है व्यापार
सोचा था 
कभी तो हरकतों से बाज आओगे
नहीं सोचा था
तुम्हारी हरकतों से 
मुझे भी लाज आ जाएगी
कभी मौना कभी सोना
कभी वगैरह वगैरह
क्या मिलता है तुम्हें 
इतना करके बखेड़ा
कोसेंगे लोग लड़की को
कहकर दोष इसी का होगा 
और तुम किनारा कर जाओगे
लड़के हो न 
माफ कर दिए जाओगे
बात नहीं पहुंचने दी जाएगी
कचहरी तक 
दबा ली जाएगी
और लड़की,
शायद वह आत्महत्या कर जाएगी
मन करता है ,,😠😡
ऐसा सबक सिखाऊं तुम्हे
कि दोबारा किसी लड़की को 
आंख उठाकर देखने की हिम्मत 
जुटा नहीं पाओगे
मगर क्या करें जनाब
यह लोग हैं न 
बात पचा नहीं पाएंगे
जो कहना था सो कह दिया 
अब आगे नहीं कहूँगी
क्योंकि यदि कहूँगी
तो तुम सच का बोझ उठा नहीं पाओगे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आज पेड़ों की खुशी

आज पेड़ों की खुशी निराली है हर तरफ दिख रही हरियाली है पक्षियों में छाई खुशहाली है क्योंकि बारिश लाई खुशियों की प्याली है  Priya kaushik Hind...