Name - Saundraya Dwivedi
Course - BA Hindi Hons
Year - second year
College- Jesus and Mary College
ll महामारी और मानसिक स्वास्थ्य ll
ये रास्तों के सन्नाटे
ये घरो से आती आहटे
कुछ जगहों की पुरानी यादें
खिड़कियों से झांकती
कुछ चंचल आंखे
ये बहती हुई पवन
मेरे कानो में आकर कहती है
ये वक्त भी गुजर जाएगा
ये वक्त भी गुजर जाएगा
लगाया मैने बैर पवन से
पसंद ना आये मुझको बात
भरे भवन में देती है एक झूठी सी आस
फिर भी जाने क्यों जागी है उर में एक आस
पवन कहती है मेरे मन से छोड़ो तुम घबराहट का साथ
कैसे सुनूं मैं बात पवन की ,
मैं महामारी से आहात
पर सुननी जरूरी है आज पवन की ये बात
मन मेरा विचलित रहता है।
बदला है अब मानसिक स्वास्थ्य
तरह - तरह के प्रयोग करूं मैं
पर कैसे जगाऊं आस
©सौन्दर्या द्विवेदी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें