Name - Saundraya Dwivedi
Course - BA Hindi hons
Year - second year
College - Jesus and Mary College
पुस्तकें 📚
पुस्तकों में होता है
प्रेम , आशा ,रोमांच और अनुभव
नहीं होता इनमें
द्वेष, ग्लानि और ईर्ष्या
पुस्तकें मित्र बनाने योग्य है।
पुस्तकें बदल सकती है समाज को
पुस्तकें रोक सकती है बड़े से बड़े युद्ध को
पुस्तकों में होता है अपनापन
पुस्तकें रखती है किसी के जीवन का अनुभव
एक रोमांचकारी यात्रा व
प्रेमी प्रेमकाओ के प्रेम को
पुस्तकें तोड़ देती है उन जंजीरों को
जो पितृसत्तात्मक समाज की विचारधारा से जन्म लेती है।
महज कुछ पन्नों और स्याही से बने अक्षरो का एकीकरण
हिम्मत रखता है समाज को सुधारने की।
मानव के ज्ञान का सबसे सुंदर निर्माण जो ले जाए समाज को सृजन की ओर वह पुस्तक ही है।
©सौंदर्या 🍁
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें