गुरुवार, 5 नवंबर 2020

आईना - ए - तहरीर

                       ✍️आईना-ए-तहरीर✍️


"शब्दों के साथ खेलने में बहुत मज़ा है, बस शब्दों को ठीक से सजाना सीख लो।"

अपनी सृजनात्मकता को, जो कहीं दबी-छुपी है उन्हें खोजकर जीवंत करने के लिए यह एक सशक्त मंच है।

आज के समय से जुड़े कई मुद्दों व विषयों पर विमर्श करना व उसे सभी के समक्ष प्रस्तुत करना ज़रूरी होता है क्योंकि कहीं न कहीं इससे समाज और जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए जा सकते हैं, यह मंच इन्हीं पक्षों की सृजनात्मक अभिव्यक्ति के लिए बनाया गया है। अब तक अनछुए, अनबूझे बिंदुओं के उद्घाटन के लिए "आईना-ए-तहरीर" आपका स्वागत करता है।

यह जीसस एंड मेरी कॉलेज की कॉल्ड्रन मैगज़ीन सोसाइटी (हिंदी खण्ड) द्वारा बनाया गया एक अंतर्विषयक मंच है, जिसपर आधुनिक परिवेश के सभी रंगों को सजाया - संवारा जा सकता है। इसके द्वारा साहित्य, संगीत, विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, इतिहास, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर आधारित रचनाओं को दुनिया तक पहुंचाए जाने का लक्ष्य रखा गया है।

यह मंच आपकी लेखकीय सृजनात्मक अभिव्यक्ति के विभिन्न रूपों का स्वागत करता है। इच्छुक रचनाकारों की रचनाएं इस मंच पर प्रकाशन हेतु आमंत्रित हैं। विविध शिक्षण संस्थानों से जुड़े विद्यार्थियों और शोधार्थियों की रचनाओं का यहां स्वागत है।

हम रचनात्मक अभिव्यक्ति के रूप में कहानी, कविता, निबंध, नाटक, विचार, लघु कथा, शोध अध्ययन, यात्रा वृत्तांत, टिप्पणी आदि को आमंत्रित करते हैं। 


~संपादकीय निर्देश~


  1. ब्लॉग विविध विचारों की अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और रचनाकारों की अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का सम्मान करता है।

  2.  प्रविष्टियां केवल हिंदी में ही लिखी होनी चाहिए

  3.  लेख की शब्द सीमा 500-1000 शब्दों से अधिक नहीं होनी चाहिए।

  4.  रचनाकारों को अपनी रचनाओं के साथ अपना संक्षिप्त परिचय देना अनिवार्य है जिसमें उनका नाम, उनके कॉलेज अथवा शिक्षण संस्थान का नाम तथा ईमेल आई-डी होनी चाहिए।

  5.  आप अपनी रचनाओं को इस जीमेल  आई-डी पर प्रेषित कर सकते हैं :- cauldronhindimagazine@gmail.com

  6. ब्लॉग पर प्रकाशन संपादकीय टीम के निर्णय के अधीन व मान्य होगा।

  7. रचनाकार अपने विचारों के प्रकाशन के लिए स्वयं ज़िम्मेदार होगा।


~ब्लॉग संपादकीय समिति~


• मुख्य संयोजक

डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव - स्टाफ एडवाइज़र

डॉ. बीरेंद्र सिंह - स्टाफ एडवाइज़र


•ब्लॉग प्रबंधक

वेणु -  अध्यक्ष (कॉल्ड्रन हिंदी खण्ड)   

बी.ए. हिंदी ऑनर्स ( तृतीय वर्ष) 

अदिति - उपाध्यक्ष (कॉल्ड्रन हिंदी खण्ड) 

बी.ए. हिंदी ऑनर्स (द्वितीय वर्ष)


•संपादकीय समिति सदस्य

समीक्षा - बी.ए. हिंदी ऑनर्स (तृतीय वर्ष)

रीना शुक्ला - बी.ए. हिंदी ऑनर्स (तृतीय वर्ष)

बरखा यादव - बी.ए. हिंदी ऑनर्स (तृतीय वर्ष)

दीपा कुमारी - बी.ए. हिंदी ऑनर्स (द्वितीय वर्ष)

तेजस्वी कुमारी - बी.ए. हिंदी ऑनर्स (द्वितीय वर्ष)

सौंदर्या द्विवेदी - बी.ए. हिंदी ऑनर्स (द्वितीय वर्ष)








कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें